Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम भवसा के अज्ञात हत्या का खुलासा: चचेरे भाइयों ने ही की युवक की हत्या

NBPNEWS/12मार्च 2025 मोहला मानपुर। मोहला मानपुर अंचल के खड़गांव थाना क्षेत्र में हुई अज्ञात हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री में मृतक के चचेरे भाई ही हत्यारे निकले। पुलिस द्वारा गांव में कैंप करने और तकनीकी जांच के बाद इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।  
#### **घटना का पूरा विवरण**  
14 फरवरी 2025 को दुलार सिंह तुलावी ने पुलिस को सूचना दी कि उसका बेटा भूपेंद्र तुलावी उर्फ बबलू अपने टीवीएस लूना से बहन के घर तेलीटोला गया था। दोपहर 3 बजे वह घर लौटने के लिए निकला, लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश में निकले तो हर्रोपारा भावसा से तुलावीपारा भावसा के बीच सड़क किनारे उसका शव मिला।  

पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 0/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। शव परीक्षण और जांच के दौरान मामला हत्या का पाया गया, जिसके बाद धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।  
#### **तकनीकी जांच से खुला राज**  
हत्या की जांच में पुलिस ने सीडीआर, टॉवर डंप और एसडीआर का विश्लेषण किया। इसके आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई, जिसमें पलटन तुलावी और अरुण तुलावी के नाम सामने आए। जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।  
#### **हत्या का कारण और तरीका**  
आरोपियों के बयान के अनुसार, 14 फरवरी की रात जब वे भूपेंद्र की तलाश में निकले, तो रास्ते में वह चिरईजाम के पास मिला। पलटन ने भूपेंद्र से पूछा कि वह कहां था, क्योंकि परिवार उसे ढूंढ रहा था। इस पर भूपेंद्र गुस्सा हो गया और गालियां देने लगा। बात बढ़ने पर उसने पलटन को थप्पड़ मार दिया, जिसके जवाब में पलटन ने भी उसे थप्पड़ मारा।  
इसके बाद भूपेंद्र ने हाथ में पकड़ा डंडा पलटन पर हमला करने के लिए उठाया, लेकिन पलटन ने डंडा छीनकर उसके सिर पर तीन वार कर दिए, जिससे वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घबराकर दोनों भाई वहां से भाग गए और घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।  
#### **पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी**  
पुलिस ने हत्या की साजिश और झूठी गवाही देने के चलते प्रकरण में धारा 61(2)(ए), 238, 3(5) बीएनएस जोड़ी। इसके तहत 12 मार्च 2025 को दोपहर 12:10 बजे पलटन तुलावी (30) और 12:30 बजे अरुण तुलावी (20) को गिरफ्तार कर लिया गया।  
गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में खड़गांव थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में सउनि बिसेललाल कंवर, सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र. आर. रमेश कोरेटी, राहुल सिंह, उमेंद्र पिस्दा, अशोक सोरी, गजेंद्र देवागन, कैलाश मसीह, मनोज निषाद, देवकी देवागन समेत साइबर सेल टीम और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।  

**पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल और एसडीओपी प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन में यह सफल जांच पूरी हुई।**

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ