Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानपुर मस्जिद पर लगाए गए आरोपों को मस्जिद कमेटी ने किया खारिज निकाह कानूनी प्रक्रिया के बाद हुई


NBPNEWS/मोहला मानपुर, 6 मार्च 2025।मानपुर विकासखंड मुख्यालय में स्थित मस्जिद पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को मस्जिद कमेटी ने सिरे से खारिज कर दिया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मामले में अपना पक्ष रखा और आरोपों को बेबुनियाद बताया।  
### **क्या हैं आरोप?**  
गत दिनों विहिप ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि मानपुर मस्जिद में जनजातीय लड़कियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके अलावा, लव जिहाद और लड़कियों के शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप भी लगाए गए थे। विहिप ने प्रशासन से मांग की थी कि इन मामलों की गहन जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।  
### **मस्जिद कमेटी का जवाब**  
इन आरोपों के जवाब में मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार दोपहर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मुलाकात की और सभी आरोपों को झूठा बताया। कमेटी ने विशेष रूप से उस जनजातीय लड़की के विवाह से जुड़े सभी दस्तावेज प्रशासन को सौंपे, जिसका जिक्र विहिप ने अपने ज्ञापन में किया था।  

कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यह शादी पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत संपन्न हुई थी और इसमें किसी भी तरह का जबरन धर्मांतरण या लव जिहाद का मामला नहीं है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि किसी भी संगठन को बिना प्रमाण किसी भी धार्मिक स्थल पर इस तरह के आरोप लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि इससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है।  
### **मीडिया के सामने रखा पक्ष**  
मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों ने मीडिया से भी बातचीत की और सभी आरोपों को निराधार बताया। कमेटी ने कहा कि मानपुर मस्जिद लंबे समय से अमन और भाईचारे का संदेश देती आई है, लेकिन कुछ लोग इसे गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।  
मानपुर जमात कमेटी के अध्यक्ष हुसन कुरैशी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद है और पूरी साक्ष्य के साथ आज जिला कार्यालय आए है। अमजद कुरैशी और देव कुमारी ग्राम चारभटा डोंगरगांव जिनका निकाह हुआ है, उनका अपर कलेक्टर विवाह पंजीयन परमिशन से हुआ है। हम किसी भी तरीके से मस्जिद में गैर कानूनी काम नहीं कर रहे हैं। वही जमात अध्यक्ष ने डोंगरगांव छेत्र से आकर मानपुर में निकाह की बात को कबूलते हुए कहा कि लड़के के रिश्तेदार मानपुर में रहते है और उन्हें मानपुर में बेहतर लगा डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद उनका निकाह उनके रिश्तेदार के घर में हुआ है।
### **प्रशासन का रुख**  
इस पूरे मामले पर प्रशासन ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन ने मामले की पूरी जांच करने और सभी पक्षों से बातचीत करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि बिना प्रमाण के लगाए गए आरोपों की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी, ताकि किसी भी धार्मिक संस्था या समुदाय के खिलाफ झूठे आरोप न लगें।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ