Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: खुर्सेकला जंगल में DRG टीम ने दिखाई बहादुरी


NBPNEWS/16 नवंबर/ मोहला मानपुर: थाना मदनवाड़ा क्षेत्र के खुर्सेकला जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ा मुठभेड़ हुआ। माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG मानपुर टीम, बसेली आईटीबीपी 44वीं वाहिनी और मदनवाड़ा कैंप से आईटीबीपी 27वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।  

सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ 15 नवंबर की शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच हुई, जब DRG टीम सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में पहुंची। छिपे हुए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका DRG टीम ने साहसपूर्वक जवाब दिया।  
घटना के बाद पुलिस ने इलाके की सघन सर्चिंग की, जिसमें नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली दैनिक सामग्री बरामद की गई। हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी भी पुलिसकर्मी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।  

पुलिस ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान जारी है, और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यह मुठभेड़ 2019 के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के साथ हुई सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।  
**क्षेत्र में अलग अलग जगह सुरक्षाबल तैनात**  
पुलिस के अनुसार इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।जिसमे नए कैंप पीटेमेटा, संबलपुर हैं, नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक उनके ठिकाने पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाते।  
**पिछले घटनाक्रमों पर नजर**  
मोहला मानपुर क्षेत्र नक्सली गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में बार-बार सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहा है।  

इस घटना ने सुरक्षा बलों की तत्परता और नक्सलियों के खिलाफ उनकी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ