Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध पशु तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन और मवेशी जब्त


NBPNEWS/मोहला मानपुर, 17 नवंबर 2024/
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के पाटन खास थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी चौक के पास पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के मामले में दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।  

मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार नेताम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बंजारी चौक पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान वासडी की ओर से आ रहे बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक एमएच-49 वीजेड 0398) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में ठूस-ठूसकर गाय और बछियों को ले जाया जा रहा था।  
**गिरफ्तार आरोपी**  
1. प्रणय (21 वर्ष), पिता राजेंद्र बल्ले, निवासी बेलगांव, थाना ब्रह्मपुरी, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र।  
2. चंद्रशेखर (25 वर्ष), पिता हरिदास पिलायर, निवासी बेलगांव, थाना ब्रह्मपुरी, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र।  

**जप्त सामग्री**  
- 1 गाय और 3 बछिया (कीमत: ₹24,000)  
- बोलेरो पिकअप वाहन (कीमत: ₹4,00,000)  
- कुल जब्त संपत्ति: ₹4,24,000  

आरोपियों के खिलाफ **छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6, 10** और **पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11(घ)** के तहत मामला दर्ज किया गया है।  
इस कार्रवाई में प्रआर 88 संजय कुमार कुमलकर और आरक्षक 141, 471, 480 का योगदान सराहनीय रहा।  

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर और अनुविभागीय अधिकारी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ