Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भू माफिया संजय मिश्रा पर खड़गांव थाना में एक और शिकायत दर्ज

NBPNEWS/ 21 नवंबर 2024/मोहला मानपुर अं चौकी: जिले में भूमाफियाओं की जड़े फैली हुई है, लगातार भूमाफिया ग्रामीणों, किसानों और कई मामलों में शिक्षित व पूंजीपतियों के साथ भी धोखाधड़ी करते आए हैं। 
जिले के मशहूर भूमाफियाओं में एक नाम शुमार है, वो है संजय मिश्रा हाल ही में बीते मंगलवार को खड़गांव थाना में संजय के खिलाफ एफ आई आर शिकायत दर्ज हुई है ।

खबर इसे भी पढ़ें 👉 


**क्या है मामला**
बृजभूषण देशमुख पिता स्व.श्री सदाराम देशमुख निवासी ग्राम मोहला ने शिकायत दर्ज करवाई कि, हमारी पारिवारिक भूमि 15 एकड ग्राम मुरारगोटा तहसील खडगांव में है जो मेरे भतीजों ( हेलसिंग पिता प्यारे लाल, भोलेश्वर पिता प्यारेलाल, उदेराम पिता छेरकू राम ) के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है । भूमि जो कि मेरे ही देख रेख में है । सोशल मिडिया के माध्यम से मुझे 24 मई 2024 को पता चला कि मोहला निवासी जमीन दलाल संजय मिश्रा निवासी मोहला द्वारा हमारी पारिवारिक भूमि 15 एकड को फर्जी तरीके से खडगांव निवासी देवेन्द्र गुप्ता पिता स्व0 सुरेश गुप्ता को  13  लाख रूपये में बिक्री कर चुका है तथा ऑनलाईन राजस्व पोर्टल पर भूमि देवेन्द्र गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता के नाम पर दर्ज करवा चुका है। 

खबर इसे भी पढ़ें 👉 


मामले की भनक होते बृजभूषण के द्वारा 25 मई 2024  को राजस्व पोर्टल पर चेक करने पर सुबह 08:52 पर भूमि स्वामी देवेन्द्र गुप्ता, दोपहर 02:00 बजे भूमि स्वामी छ.ग. शासन राजस्व विभाग तथा रात्रि 09:00 बजे भूमि स्वामी छ.ग. शासन पता हेलसिंग, भोलेश्वर तथा उदेराम के नाम पर हस्तरान्तरित किया गया। भूमि फर्जी तरीके से हडपने व राजस्व रिकार्ड में अन्य का नाम चढाने तथा सरकारी राजस्व पोर्टल में एक ही दिन में तीन बार नाम परिवर्तन करने में मुख्य आरोपी संजय मिश्रा निवासी मोहला के साथ साथ तहसीलदार, पटवारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर की भूमिका की संदेह के दायरे में है। 

दलाल संजय मिश्रा निवासी मोहला के साथ इस फर्जीवाडे में सलिप्त समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं व्यक्तियों के साथ उचित कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाते हुए न्याय दिलवाने की मांग की थाना खड़गांव से की है, जहां संजय मिश्रा पर आईपीसी 420 के तहत प्रकरण दर्ज हुई है।  

खबर इसे भी पढ़ें👉


**जांच रिपोर्ट क्या कहती है**
तत्कालीन कलेक्टर एस जयवर्धने के समय 10/06/2024 को बृजभूषण देशमुख ने न्याय की गुहार लगाई , जिसके उपरांत जांच अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी हेमेंद्र भूआर्य के नेतृत्व जांच टीम ने 07 पन्नो की जांच रिपोर्ट तैयार कर संजय मिश्रा आत्मज आदित्य नारायण व रेमन देवांगन के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही और शासकीय कर्मचारी हेमंत ठाकुर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रतिवेदन प्रेषित किए। जिसके उपरांत 01 जुलाई को जांच रिपोर्ट आई और पटवारी हेमंत ठाकुर के ऊपर कार्यवाही कर निलंबित किया गया।
      दूसरी ओर दंडात्मक कार्यवाही में हुई देरी 01 जुलाई 2024 को जांच रिपोर्ट आना और संजय मिश्रा व अन्य पर दंडात्मक कार्यवाही होने में देरी काफी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता रहा। अंततः बृजभूषण देशमुख ने 19 नवंबर 2024 को स्वयं संजय मिश्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाए हैं।

👉खबर इसे भी पढ़ें 


**कौन है संजय मिश्रा**
जिला मोहला में जब भी जमीन दलाली या जमीन धोखाधड़ी की बात आती है, संजय मिश्रा का नाम लोगो के जहन में आता है। पूर्व में संजय मिश्रा पर अनेकों केस दर्ज हुए है जिसमें धोबेदंड में आदिवासी परिवार की जमीन को धोखे से हड़पने के आरोप लगे जिसके लिए संजय को जेल भी हुई थी (साथ ही अन्य ओंमकली व रेमत भी संलिप्त थे) अभी केस न्यायालीन प्रक्रिया में है। जिला मुख्याल मोहला की जमीन में नक्शा का छेड़ छाड़ कर सुकृति कुंजाम की जमीन को हड़पने के आरोप लगे थे, जिसकी कार्यवाही अभी माननीय न्यायालय में जारी है।

खबर इसे भी पढ़ें 👉 

अब आने वाले वक्त में समझ आएगा कि मुरारगोटा प्रकरण में ipc 420 के तहत हुए शिकायत व अन्य कार्यवाहियों में संजय मिश्रा को क्या क्या सजा या राहत मिल पाती है।
वही इस तरीके के लगातार हो रहे शिकायतों से निश्चित ही भू माफियाओं पर शिकंजा कसेगा । वही ऐसे भू माफियाओं का साथ देने वाले प्रशासनिक कारिंदो पर सुशासन की हंटर चलाने की जरूरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ