NBPNEWS/13 नवंबर 2024 /मोहला मानपुर अं चौकी: छत्तीसगढ़ के मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम पेंदाकोड़ो के पारा कोलाटोला में एक गंभीर घटना हुई। गांव के सरपंच पति चेतन सिंह कचलाम, जो पंचायत के कार्यों से लौट रहे थे, उन पर अचानक हमला किया गया। घटना के वक्त चेतन सिंह ने सुरेश कुमार दुग्गा और उसके दो साथियों को सड़क किनारे देखा और बातचीत के दौरान सुरेश दुग्गा ने शादी के लिए लड़की तलाशने की बात बताई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13/11/2024 को प्रार्थी चेतन सिंह कचलाम जो कि ग्राम पंचायत पेंदाकोड़ो के सरपंच पति हैं गली लाईट सुधरवाकर आ रहा था वहीं बस्ती बीच सुरेशकुमार दुग्गा मोहला निवासी व दो अन्य खड़े थे प्रार्थी ने सुरेशकुमार दुग्गा को नमस्कार कर कहां आने की जानकारी पूछने पर सुरेशकुमार दुग्गा द्वारा शादी के लिये लड़की पता करने आना बताया गया प्रार्थी द्वारा कहा गया कि "समाज को लड़वाकर गंदा कर दिये हो और लड़की डूंड रहे हो" तो इसपर सुरेश दुग्गा भड़क उठे। बात इतनी बढ़ गई कि दुग्गा ने अश्लील गालियां देते हुए चेतन सिंह पर हमला कर दिया। उसके अन्य दो साथियों ने चेतन सिंह को पकड़ा, और सुरेश दुग्गा ने चेतन सिंह के पीठ और सीने पर मुक्कों से मारपीट की। इस हमले में चेतन सिंह का कमीज फट गया और उनकी बाईं भुजा और सीने में चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें दर्द की शिकायत हुई।
चेतन सिंह ने तत्काल मोहला थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत सुरेश कुमार दुग्गा और अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गांव के लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0 टिप्पणियाँ