Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए संवर्धित टेक होम राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

NBPNEWS/मोहला, 4 अक्टूबर 2024 – जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में अति गंभीर और मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों को स्वस्थ श्रेणी में लाने हेतु "हमर स्वस्थ्य लईका" कार्यक्रम के तहत संवर्धित टेक होम राशन वितरण का शुभारंभ किया गया।
 हमर स्वस्थ्य लईका कार्यक्रम अंतर्गत सामान्य श्रेणी में लाने की दिशा में यूनिसेफ, एबीस ग्रुप सी एस आर मद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संवर्धित टेक होम राशन वितरण का आज शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत तीन परियोजना संचालित है। जिले में 890 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिसमें 27707 हितग्राही दर्ज है। इनमें 169 अति गंभीर कुपोषित बच्चे दर्ज है। बच्चों को एबिस ग्रुप सी एस आर मद एवं यूनिसेफ के द्वारा संवर्धित टेक होम राशन प्रदाय किया जाएगा । यूनिसेफ, एबिस ग्रुप सीएसआर फंड और जिला प्रशासन के सहयोग से इस पहल का उद्देश्य जिले में कुपोषण को जड़ से खत्म करना है। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि कुपोषण से निपटने में माताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसे समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि जिले के विकास के लिए निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं, जो कुपोषण को जड़ से समाप्त करने में सहायक होंगे। 
महिला बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने कुपोषण को राज्य की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि यह प्रयास कुपोषित बच्चों का भविष्य सुधारने में मदद करेगा। यूनिसेफ के राज्य प्रमुख विल्यम हेनलोन और एबिस ग्रुप की प्रतिनिधि डॉ. पालोमी ने इस अभियान को छत्तीसगढ़ की कुपोषण समस्या के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। 
इस अवसर पर कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि 6 माह से 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों को संवर्धित पौष्टिक आहार दिया जाएगा, जिससे उनका पोषण स्तर सुधर सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ