NBPNEWS/मोहला, 25 अक्टूबर 2024। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के प्रथम कलेक्टर श्री एस जयवर्धन का सूरजपुर स्थानांतरण होने पर जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी साथ ही जिले भर से लोगो का भेंट का सिलसिला बना रहा । इस मौके पर अधिकारियों और छेत्र वासियों की आंखें नम हो गईं, जिन्होंने उनके नेतृत्व, मार्गदर्शन और समर्पण को याद किया।
अधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर श्री जयवर्धन का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों के साथ किए गए कार्यों और जिले की प्रगति की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिले ने नई ऊंचाइयों को छुआ, विशेष रूप से यह एक नए जिले के रूप में अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा था। उन्होंने पहली बार कलेक्टर का दायित्व संभालने और जिले में विकास की नींव रखने को अपने जीवन का सुनहरा अवसर बताया।
विदाई समारोह में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने कलेक्टर के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में काम करने का अवसर उनके लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा। डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर ने भी इस अवसर पर कहा कि श्री जयवर्धन का सौम्य और सहज नेतृत्व सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है और उनके द्वारा सीखे गए पाठ आगे भी मार्गदर्शन करेंगे।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर जिले में किए गए प्रयासों के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और सभी के खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
पत्रकारों और छेत्र वासियों ने ने दिया भेंट**
कलेक्टर के स्थानांतरण की खबर मिलने के उपरांत जिले भर से लोग बारी बारी से एस जयवर्धन से भेंट मुलाकात करने पहुंचते रहे । इसी तारतम्य में सर्व आदिवासी समाज मोहला मानपुर अं चौकी और पत्रकारों ने भी गुरुवार को कलेक्टर मोहला से मुलाकात कर अब तक मिले समाज को सहयोग, उनके सौम्य व्यवहार, क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ाने और बीहड़ नक्सल छेत्र में जाकर जनताओं की समस्या सुन कर समाधान की ओर आगे बढ़ने की कार्यों की तारीफे किए और आगे उज्जवल भविष्य की सफर के लिए कामनाएं किए।
आपको बता दें कि जिले में कई ऐसे गांव जहां कलेक्टर तो दूर ब्लॉक स्तर के अफसर तक नहीं पहुंच सके वहां कलेक्टर एस जयवर्धन "जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि की तर्ज पर न केवल पहुंचे बल्कि ऐसे बीहड़ नक्सल प्रभावित गांवों में सुविधाओं के विस्तार तथा विकास बहाली की पहल भी उन्होंने की।"
पिटेमेटा गांव में बिजली बहाली व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति का कार्य आरम्भ होना, पीटेमेटा, रायमनहोरा जैसे महाराष्ट्र सीमावर्ती गांवों तक पक्की सड़क का निर्माण प्रस्ताव, बुकमरका संबलपुर पुगदा गट्टेगहन जैसे गांव जहां आजादी के बाद से बिजली नहीं पहुंची इन गांवों तक बिजली बहाली के कार्य को रफ्तार देना, तोड़के नैनगुड़ा गांव स्थित नदियों में पुलो के निर्माण की कार्ययोजना बनाकर औंधी क्षेत्र से बस्तर को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने की दिशा में काम, गांव गांव में जन समस्या निवारण शिविरों का आए दिन आयोजन कर सीधे लोगों से जुड़ना तथा उनकी समस्याओं के निदान की सार्थक पहल करना ऐसे कई उपलब्धियां हैं जो कलेक्टर एस जयवर्धन की कार्यकुशलता की बानगी बयान कर रहे हैं। अब जबकि कलेक्टर एस जयवर्धन का स्थानांतरण जिले से अन्यत्र हो गया है। निसंदेह उनके ये उल्लेखनीय कार्य जिले वासियों के बीच विशेषकर ग्रामीण इलाके के रहवासियों के बीच हमेशा याद रखा जाएगा।
#nbpnews #news #chhattisgarhnews #mohlamanpurchowki #hindinews #cgbjp #mohla #mmac #IAS #S_JAYWARDHANEY #मोहलाकलेक्टर #सूरजपुरकलेक्टर
0 टिप्पणियाँ