Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला मोहला मानपुर अं चौकी के शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, शिक्षा जगत में शोक

NBPNEWS/19 अक्टूबर::छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में एक दुखद सड़क हादसे में एक लेक्चरर की मौत हो गई। मृतक का नाम महेंद्र देशलहरा था, जो ग्राम फरहद थाना सोमानी के निवासी थे। वे अंबागढ़ चौकी स्थित मेरेगांव के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स के लेक्चरर के रूप में नियुक्त थे। हादसा उस समय हुआ जब वे विभागीय बैठक में शामिल होने के बाद मोहला से मानपुर जा रहे थे। यह दुर्घटना राजनांदगांव-चंद्रपुर हाईवे पर जबकसा मोड़ के पास हुई, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी।  
जानकारी के अनुसार, महेंद्र देशलहरा, उम्र 49, शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मोहला में विभागीय बैठक में हिस्सा लेने गए थे। बैठक के बाद वे अपने निजी कार्य से मानपुर की ओर जा रहे थे। जब वे मोहला थाना से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर थे, तब उनकी बाइक का नियंत्रण खो गया और वे हादसे का शिकार हो गए। गंभीर रूप से घायल देशलहरा को तुरंत मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। महेंद्र देशलहरा को उनके सहयोगी और छात्र एक काबिल और समर्पित शिक्षक के रूप में जानते थे। वे मेरेगांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में कॉमर्स पढ़ाते थे और उनके अध्यापन के प्रति समर्पण के कारण बोर्ड के परिणाम हमेशा बेहतर रहते थे। छात्रों के बीच उनकी गिनती एक आदर्श शिक्षक के रूप में होती थी। उनका निधन शिक्षा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है, विशेषकर वनांचल क्षेत्र के लिए, जहां शिक्षकों की कमी पहले से ही एक गंभीर समस्या है।

देशलहरा के निधन की खबर सुनकर उनके सहकर्मी और छात्र गहरे शोक में हैं। शिक्षा विभाग ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ