Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक दिवस स्व लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय व नवीन कन्या महाविद्यालय मोहला में संयुक्त रूप से मनाया गया

NBPNEWS/ 6 सितम्बर/ मोहला: 
बीते कल स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, मोहला में शिक्षक दिवस का आयोजन संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शिक्षकों का स्वागत किया।
इस विशेष अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, श्री नरसिंह भंडारी, और समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। श्री भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है, जो खुद जलकर दूसरों को रोशनी देता है। उन्होंने शिक्षकों के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन और कड़ी मेहनत की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गणित, श्री रूपलाल मंडावी, ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने का संदेश दिया। वहीं, श्री भानुप्रताप वर्मा ने शिक्षक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। डॉ. रीना कोमरे ने शिक्षक के महत्व को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया, जबकि डॉ. अमित गुप्ता ने गुरु की महत्ता को संस्कृत श्लोकों के माध्यम से समझाया। इसके साथ ही श्री राम कुमार साहू और डॉ. मीनू रमन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरसिंह भंडारी और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए गीत, भाषण और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। 

समारोह का संचालन अरविंद सोनवानी और कामिनी निषाद ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। समारोह ने शिक्षक-विद्यार्थी संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का कार्य किया, जिससे महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल बना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ