Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लाल श्याम शाह इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

NBPNEWS /27 अगस्त 2024/मोहला :: लाल श्याम शाह इंग्लिश मीडियम ने शनिवार को बड़ी धूमथाम से कृष्ण ज़न्मोत्सव का आयोजन किया था। राधा कृष्ण और गोपियों के परंपरागत वेशभूषा में स्टूरडेंट्स ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आथारित भजन व डांस की प्रस्तुति से सब का मनमोह लिया। स्टूडेंट्स ने जब "मटकी फोड़' कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो उनका जोश और उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों के शोर गुल के बीच आखिरकार स्टूडेंट्स ने मटकी फोड़ ही दिया और पूरा स्कूल परिसर जय कन्हैया लाल के नारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत कार्यक्रम से हुई। स्कूल के प्रिंसिपल रमेश आचला, स्कूल संचालक समिति के सदस्य संजीत ठाकुर, रमेश हिडामे और डुमेश्वर तारम व पालकों को स्टूडेंट्स ने दही हांडी देकर स्वागत किया।भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना पश्चात नन्हें स्टूडेंट्स ने श्लोक "मन्दं दयन्तं प्रभया लसन्तं"का पाठ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने "राधा के संग रास रचाए कान्हा कुंज बिहारी" भजन की आकर्षक प्रस्तुति दी।

इसके बाद राधा कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में स्टूडेंट्स ने कृष्ण भक्ति पर आधारित नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कृष्ण और राधा बन नन्हें स्टूडेंट्स ने सबका मन मोहलिया। नन्हें कन्हैया का दही खाना, मटकी फोड़ना और मां यशोदा का नाराज होना आदि प्रहसनों से स्टूडेंट्स ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मनमोहक नृत्य केपश्चात स्टूडट्स ने "हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर "और "कोई कहे चित चोर ,कोई कहे मटकी चोर" की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी।

कृष्ण जन्माष्टमी का सबसे रोमांचकारी कार्यक्रम था परंपरागत मटकी फोड़। रस्सियों से बंधे और हवा में लटके मटकी को फोड़ना स्टूडेंट्स के लिए काफी रोमांचकारी था। 12-12 लड़के और लड़कियों(स्टूडेंट्स) की टोलिया के ग्रूप ने मटकी फोड़ने की कोशिश की। स्टूडेट्स जब एक दूसरे के कंधे पर पांव रखकर मटकी की ओर बढते तो नीचे से अन्य स्टूडेंट्स तेज शोर गुल करते । पहली बार में दोनो ग्रूप सफल नहीं हो पाए लेकिन दूसरी बारी में लड़कियों के ग्रूप ने मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त कर ली। मटकी फोड़ते ही पूरा स्कूल परिसरजय कन्हैया लाल की गूंज से गूंजायमन हो उठा। सभी ने तालियां बजाकर इस ग्रुप का स्वागत किया। विजेता ग्रूप को प्रिंसिपल रमेश आचला ने सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। अंत में सभी स्टूडेंट्स को मिष्ठान वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में रमेश कुमार आचला प्राचार्य, सुश्री ज्योति निषाद,पुजा यादव,भेषकुमार नेताम,देवदास नायक,अंजूम मिर्जा, डेविड नंदा,मुकेश उइके,सरोज उइके,भुनेश्वरीमंडावी,अनिता तारम,धर्मेन्द्रसोरी, मनेश कल्लो,मीना मंडावी इत्यादि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ