NBPNEWS/ 20 अगस्त/ जिला मोहला मानपुर चौकी: 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के समर्थन में अनुसूचित जनजाति जाति और अनुसूचित जाति (ST/SC) समाज के लोग जिला मोहला मानपुर चौकी में लामबंद हो रहे हैं। यह बंद उच्चतम न्यायालय के एक हालिया फैसले (समीक्षा ) के विरोध में आयोजित किया जा रहा है, जिसे समाज के लोग अपनी आरक्षण ,अधिकारों और संवैधानिक संरक्षण के खिलाफ मानते हैं।
समाज के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि इस फैसले से अनुसूचित जनजातियों के अधिकारों पर संकट खड़ा हो सकता है, इसलिए समाज एकजुट होकर इस फैसले का विरोध कर रहा है। मोहला मानपुर चौकी में भी सर्व आदिवासी समाज, नागवंशी गोंड समाज, भारतीय बौद्ध समाज और सतनामी समाज, गंधर्व समाज व अन्य समाज के लोग एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं, और वे पूरे जिले में इस बंद को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
**क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में**
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 1 अगस्त को आरक्षण पर बड़ा फैसला दिया।
SC ने राज्यों को एससी और एसटी के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी।
पीठ ने कहा था, ‘आरक्षण में उनको प्राथमिकता मिले, जिनको वाकई जरूरत है।’
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में यह भारत बंद पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है, और अनुसूचित जनजाति समाज के लोग इससे जुड़कर अपने विरोध को प्रकट करेंगे।
समाज के लोगों से भी अपील की गई है कि वे इस बंद में शांतिपूर्ण ढंग से हिस्सा लें और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों।भारत बंद (Bharat Bandh) का मुख्य उद्देश्य आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की न्यायसंगतता पर प्रकाश डालना और इसे वापस लेने की मांग करना है।
व्यापारियगण देंगे साथ?
जब भी छेत्र और समाज न्याय और अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आगे आता है, तब तब इस छेत्र के छोटे बड़े व्यापारीगण भी अपना समर्थन देते आए हैं, समाज इस बार भी व्यापारियों पे भरोसा करते है की बंद में अपना समर्थन देंगे !
0 टिप्पणियाँ