Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NBPNEWS की खबर का असर : जिले में ट्यूटर शिक्षकों की पुनः नियुक्ति से एकल स्कूलों में लौटी रौनक

NBPNEWS/मोहला , 16 अक्टूबर 2025 NBPNEWS की खबर के बाद जिला प्रशासन हुआ सक्रिय, 72 स्कूलों में ट्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति, जिले में लंबे समय से एकल शिक्षकिय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग आखिरकार पूरी हो गई है। लगातार आवेदन, निवेदन, भाजपा जिलाध्यक्ष,जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन से मुलाकातों व मीडिया में चले लगातार खबरों के बाद अब ट्यूटर शिक्षकों की पुनः नियुक्ति का निर्णय लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहला ब्लॉक की 32 तथा मानपुर ब्लॉक की 40 एकल शिक्षकिय शालाओं में ट्यूटर शिक्षकों की पुनः नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा अक्टूबर माह 2025 में की गई है।
ट्यूटर शिक्षक, प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक एवं पालक लंबे समय से इस मांग को लेकर सक्रिय थे। शिक्षकों की कमी से विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे थे, वहीं पालकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता थी।
अब नियुक्ति के बाद विद्यालयों में शिक्षण कार्य नियमित रूप से संचालित हो सकेगा। इस निर्णय से पालकों और शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्होंने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने उनकी मांगों को सुनकर बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

#TutorTeachersReappointed #MohlaManpurEducation #DistrictAdministration #NBPNews #ChhattisgarhEducation #HappyParents #EducationForAll

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ