Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम हालमकोडो में ‘आत्मा’ योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न

NBPNEWS/मोहला, 14 अक्टूबर 2025।
एक्सटेंशन रिफॉर्म ‘आत्मा’ योजना के अंतर्गत आज विकासखंड मानपुर के ग्राम हालमकोडो में जिला स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से आए किसानों को कृषि क्षेत्र की उन्नत तकनीक, फसल चक्र परिवर्तन, रबी फसलों की तैयारी, जैविक खेती, एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ग्राम हालमकोडो के सरपंच कन्हैया लाल नेताम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी  टी.आर. सलामे, कीट विज्ञान विशेषज्ञ के.आर. प्रजापति, आरएईओ टी.एल. खरे, खोमेश्वर चंद्राकर, एटीएम स्वाति वासनिक, एवं किसान संगवारी रवि अंबादे उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के पहले सत्र में विशेषज्ञों द्वारा धान फसल में कीट एवं व्याधियों का समन्वित प्रबंधन, उन्नत कृषि तकनीक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषक उन्नति योजना, पीएम किसान योजना, एवं फसल प्रदर्शन कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
दूसरे सत्र में जनपद पंचायत मानपुर की सभापति  सईदा खान, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, सिवनी ग्राम की सरपंच किसवंतीन आचला, प्रगतिशील कृषक एनुक लाल गाँवरे एवं दवलत पोटाई, एसएडीओ जी.पी. धुर्वे, आरएईओ पी.के. साहू, बीटीएम लिलेश निषाद, जिला उपाध्यक्ष कृषक मित्र संघ संजय सेन्डे सहित बड़ी संख्या में पंच, पटेल एवं किसान उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को धान खरीदी प्रक्रिया, रबी फसलों की तैयारी, जैविक कीटनाशकों का उपयोग, तथा ‘आत्मा’ योजना के तहत चालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अधिकारियों ने किसानों को नई कृषि तकनीकों को अपनाने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ना और कृषि क्षेत्र में उनकी आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाना रहा।
#NBPNEWS #मोहला #मोहला_मानपुर #कृषक_प्रशिक्षण #आत्मा_योजना #मोहला_मानपुर #रबी_फसल_तैयारी #जैविक_खेती #छत्तीसगढ़_कृषि


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ