Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा की नई पहचान — डी.एन.टी. पब्लिक स्कूल, मोहला में विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न

NBPNEWS/ मोहला, 16 अक्टूबर 2025। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित डी. एन. टी. पब्लिक स्कूल, मोहला शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बनता जा रहा है। विद्यालय लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सत्र 2025-26 के अंतर्गत विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में राजेन्द्र कुमार देवांगन (विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला), सीमा वर्मा (प्राचार्य सेजेस मोहला), जसवंत मंडावी (व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल भोजटोला) तथा डुमेंद्र भारद्वाज (व्याख्याता सेजेस मोहला) उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वर्किंग एवं नॉन-वर्किंग मॉडल्स का गहन अवलोकन किया और उनकी मेहनत व वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत, पर्यावरण संतुलन, अंतरिक्ष अन्वेषण, प्रदूषण नियंत्रण, मानव शरीर, कृषि विकास और हरित तकनीकी जैसे विषयों पर उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए।
 वर्किंग मॉडल श्रेणी परिणाम:

इस श्रेणी में हिमांचल साहू (कक्षा 10वीं) ने “Ionic Threaster” मॉडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अदिति साहू (कक्षा 8वीं) ने “Causes & Prevention of Water Pollution” विषय पर द्वितीय स्थान, 
जबकि भानुदय कुंजाम (कक्षा 10वीं) ने “Solar & Wind Energy Conversion” विषय पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 नॉन-वर्किंग मॉडल श्रेणी परिणाम:

प्रथम स्थान: पल्लवी यादव (कक्षा 9वीं) – “Green House Effect”
द्वितीय स्थान: पुष्पप्रिया, पुनम एवं शालिनी (कक्षा 6वीं) – “Solar System”
तृतीय स्थान: प्रगति देवांगन (कक्षा 7वीं) – “Biodiversity”

निर्णायकों ने विद्यार्थियों के विज्ञान के प्रति उत्साह, टीमवर्क और प्रस्तुति शैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, शोध प्रवृत्ति और आत्मविश्वास को विकसित करने का माध्यम बनते हैं।
विद्यालय के सचिव संतोष पाण्डेय एवं प्राचार्य बीना तिवारी ने कहा कि डी. एन. टी. पब्लिक स्कूल सदैव बच्चों को आधुनिक शिक्षा, प्रयोगात्मक गतिविधियाँ और नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। यह विद्यालय न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ज्ञान और नवाचार का केंद्र बन चुका है।
कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य सौरभ यादव ने उत्साहपूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप प्रयोगात्मक और नवाचार-आधारित शिक्षा प्रदान करते रहेंगे।

#DNTPublicSchool #ScienceExhibition #Mohla #EducationForAll #Innovation #TribalEducation #NEP2020 #StudentTalent #NBPNEWS #mohla #mohlamanpur 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ