जिला मुख्यालय मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 अक्टूबर से चिकित्सा इतिहास रचते हुए पहली बार सीजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
डॉ. अरविंद बनकर, डॉ. दिलीप शर्मा, डॉ. एस.आर. कोवाची, डॉ. सीमा ठाकुर एवं पूरी चिकित्सा टीम द्वारा ग्राम गिधाली निवासी गर्भवती महिला कुलेश्वरी पति अर्जुन का सफल सिजेरियन ऑपरेशन (C-section) किया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
इस सफलता के साथ ही जिला मुख्यालय मोहला में अब सीजेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई है, जिसका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है।
लंबे समय से क्षेत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) की कमी महसूस की जा रही थी। अब तक गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन डिलीवरी या जटिल मामलों के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज (लगभग 75 किलोमीटर दूर) तक जाना पड़ता था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती से अब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी बड़ी राहत मिली है। इस उपलब्धि से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पूरे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में उत्साह का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने इसे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार बताया है और चिकित्सा टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
मोहला में पहली बार सफल सिजेरियन ऑपरेशन
#NBPNEWS #BreakingNews #PositiveNews #InspiringStory #LocalToVocal #ProudMoment #MedicalMilestone
#मोहला #मोहला_मानपुर_अंबागढ़_चौकी #मोहला_स्वास्थ्य_केंद्र #सिजेरियन_ऑपरेशन #CSectionSuccess #जच्चा_बच्चा_स्वस्थ #महिला_स्वास्थ्य #स्वस्थ_भारत #छत्तीसगढ़_स्वास्थ्य #स्वास्थ्य_विकास #जन_स्वास्थ्य #HealthForAll #HealthcareProgress #ChhattisgarhDevelopment #DoctorsOfChhattisgarh #MedicalAchievement #Mohlahospital #HealthcareSuccess #DoctorTeam #MedicalHistory #सुशासन_की_उपलब्धि #GoodGovernance #DistrictAdministration #ChhattisgarhPride #MohlaDistrict
0 टिप्पणियाँ