NBPNEWS/मोहला, 12 अक्टूबर 2025। आम आदमी पार्टी ने संगठन समीक्षा के बाद नई नियुक्तियों की घोषणा की है। प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, सह प्रभारी मुकेश अहलावत और प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के निर्देशानुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का जिला अध्यक्ष अर्जुन मंडावी को बनाया गया है।
अर्जुन मंडावी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रह चुके हैं और लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उनकी निष्ठा और संगठनात्मक सक्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नई जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौबे, वरिष्ठ नेता कमलेश स्वर्णकार, आरिफ मोहम्मद, चित्रा गुरुदेव, चंद्रमणि वर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ