भविष्य में लोगों को छांव और स्वच्छ वातावरण देने की मंशा से थाना खड़गांव पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। थाना प्रभारी संजय यादव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय राजमार्ग-930 के किनारे बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस पहल के तहत पीपल, बरगद और अन्य छायादार वृक्षों को लगाने का निर्णय लिया गया। प्रारंभ में स्थानीय नर्सरी खड़गांव से केवल दो पौधे — पीपल और बरगद — ही प्राप्त हो सके। इसके बाद पुलिस टीम ने तालपुरी नर्सरी दुर्ग से संपर्क कर कुल 30 पौधे प्राप्त किए। इनमें 18 पीपल, 2 बरगद और 10 अन्य प्रजातियों के पौधे शामिल रहे।
कुल 32 पौधों को राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के किनारे सावधानीपूर्वक इस प्रकार लगाया गया कि भविष्य में उनका विकास सड़क यातायात में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न करे। इसके लिए तालाब किनारे, सड़क के पास सार्वजनिक स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़गांव व बोरिया ठेकेदारी परिसर क्षेत्र और सार्वजनिक खेल मैदान को रोपण स्थल के रूप में चयनित किया गया।
पौधों की सुरक्षा हेतु गोदावरी माइंस टिब्बू बोरिया के सहयोग से प्रत्येक वृक्ष के चारों ओर मजबूत घेरा लगाया गया ताकि पशुओं या अन्य कारणों से उन्हें नुकसान न पहुंचे।
यह पर्यावरणीय पहल थाना खड़गांव पुलिस की सकारात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। वृक्षारोपण का यह कार्य न केवल हरियाली बढ़ाने में सहायक होगा बल्कि आने वाले वर्षों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को शीतल छांव और स्वच्छ हवा भी प्रदान करेगा।
थाना प्रभारी संजय यादव ने कहा कि —
“यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा वातावरण छोड़ें। पुलिस केवल कानून व्यवस्था की नहीं, समाज और प्रकृति की भी संरक्षक है।”
0 टिप्पणियाँ