Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, अनुशासन और ईमानदारी से मिलेगी सफलता: विधायक इंद्रशाह मंडावी

NBPNEWS/भर्रीटोला ,11 अक्टूबर 2025 मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने शुक्रवार को मानपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में संचालित शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकीय व्यवस्था और छात्रों की अध्ययन-अध्यापन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से आत्मीय मुलाकात करते हुए उन्हें जीवन में सफलता के लिए प्रेरित किया।
विधायक मंडावी ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “छात्र जीवन में कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। अनुशासन और ईमानदारी से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।”
उन्होंने छात्रों को समझाया कि विषय चयन जीवन का अहम निर्णय है। विद्यार्थियों को अपनी रुचि और लक्ष्य के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य या कला संकाय का चयन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि “बड़ा सोचो और बड़े बनने की तैयारी करो। यदि किसी ऊँचे पद पर न भी पहुँच पाओ, तो भी मेहनत और तैयारी तुम्हें जीवन में एक सम्मानजनक मुकाम तक पहुँचा देगी।”
विधायक ने विद्यार्थियों से नशे और मोबाइल की लत से दूर रहने की अपील भी की।
वाणिज्य के व्याख्याता को उच्च कार्यालय में संलग्न करने पर नाराजगी

दौरान छात्रों ने विधायक से शिकायत की कि विद्यालय में पदस्थ वाणिज्य विषय के व्याख्याता विकास कुमार देवांगन को समन्वयक समग्र शिक्षा के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न कर दिया गया है।
विद्यालय में 22 विद्यार्थी वाणिज्य विषय का अध्ययन कर रहे हैं और अब एक ही व्याख्याता पर पूरा दायित्व आ गया है।
इस पर विधायक मंडावी ने तत्काल डीईओ से बात कर संबंधित शिक्षक को पुनः संस्था में पदस्थ करने के निर्देश दिए।
विद्यालय को मिली नई सौगातें: लाइब्रेरी, रंगमंच और टीन शेड निर्माण

विद्यालय के दौरे के दौरान विधायक ने स्कूल के पूर्व छात्र एवं शिक्षा समिति अध्यक्ष देवानंद कौशिक की मांग पर विद्यालय को कई विकास कार्यों की सौगात दी।
उन्होंने बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सर्वसुविधायुक्त लाइब्रेरी निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, रंगमंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपये, तथा सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए टीन शेड निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
देवानंद कौशिक ने बताया कि इन सुविधाओं के निर्माण से विद्यार्थियों को नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की पूर्व तैयारी का अवसर मिलेगा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम और अनुशासन क्षेत्र में पहले से ही उत्कृष्ट रहा है।
संस्था से कई विद्यार्थी सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
पूर्व छात्रों द्वारा शीघ्र ही एलुमनी मीट और कैरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित करने की योजना भी बनाई जा रही है, ताकि विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा सके।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, संस्था प्राचार्य बी.आर. रावटे, विधायक प्रतिनिधि प्रताप उसारे, गांव ठाकुर मेहतर उसारे, सरपंच नारद भूआर्य, अनीता कोर्राम, दुर्गा करसालिया, समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ