विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम अरजकुण्ड में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला पंचायत सदस्य सविता तिलक सोरी की अगुवाई में कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीज उत्पादन प्रक्रिया को बढ़ावा देना एवं सहकारी बीज प्रक्रिया केंद्र की स्थापना हेतु कार्ययोजना तैयार करना था।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य सरिता तिलक सोरी ने ग्राम के अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर.के. पिस्दे ने बताया कि किसानों द्वारा सहकारिता के माध्यम से पंजीकृत समिति गठित कर बीज उत्पादन किया जाएगा। उत्पादित बीज की प्रोसेसिंग एवं विपणन से किसानों को न केवल गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि जिले में बीज आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी। साथ ही इससे किसानों की आय में वृद्धि और ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन के नए अवसर मिलेंगे।
बैठक में सहायक सांख्यिकी अधिकारी कोटले ने खरीफ एवं रबी फसलों के साथ-साथ देशी किस्मों के बीज उत्पादन को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप बीज उत्पादन से क्षेत्र में कृषि विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी।
कृषि विकास अधिकारी जितेन्द्र नेताम ने बीज के महत्व, उसकी उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रक्रिया यूनिट की स्थापना के तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
वहीं वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक मनोज तारम ने समिति पंजीयन और बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी साझा की।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कौशल नायक ने शासकीय योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में उपस्थित किसानों ने सामूहिक रूप से बीज उत्पादन एवं प्रक्रिया केंद्र स्थापना के प्रति सहमति जताई। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही समिति गठन कर कार्ययोजना के अनुरूप आवश्यक प्रक्रियाएं आरंभ की जाएंगी।
यह पहल न केवल क्षेत्र के किसानों को सशक्त बनाएगी बल्कि जिले को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
#बीज_उत्पादन #सहकारिता_विकास #कृषि_विभाग #मोहला_मानपुर #अंबागढ़_चौकी #छत्तीसगढ़_कृषि_विकास
0 टिप्पणियाँ