छत्तीसगढ़ के पंचायती राज व्यवस्था के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रजत जयंती समारोह के अंतर्गत जिलेभर में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय मोहला के दुर्गा चौक में विभाग द्वारा “पंचायती विकास की झलक” विषय पर एक भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर एवं अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम ने किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय योजनाओं और बीते 25 वर्षों में पंचायतों के माध्यम से हुए विकास कार्यों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में ग्राम पंचायतों की उपलब्धियों, स्व-सहायता समूहों की प्रगति, और ग्रामीण आजीविका मिशन के सफल उदाहरणों की झलक प्रदर्शित की गई है। यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
रजत जयंती समारोह के दौरान जिलेभर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बीते 25 वर्षों के विकास कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालयों में महिला उद्यमिता मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रजत जयंती खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन होगा।
जल संरक्षण और वृक्षारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को “रजत जयंती पंचायत सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही “वर्ष 2050 में मेरा गांव कैसा हो” विषय पर प्रभात फेरियां भी निकाली जाएंगी, जिनमें स्कूली बच्चे, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे।
इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य “मेरा गांव, मेरी धरोहर” की भावना को सशक्त बनाना और जनभागीदारी के माध्यम से ग्रामीण विकास को नई दिशा देना है।
#रजत_जयंती_पंचायत #मेरा_गांव_मेरी_धरोहर #मोहला_विकास #ग्रामीण_विकास_विभाग #छत्तीसगढ़_समाचार
0 टिप्पणियाँ