Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानपुर पुलिस की छापेमार कार्रवाई से उजागर हुआ सरिया तौल घोटाला!

NBPNEWS/ मोहला_मानपुर 13 अक्टूबर 2025 । जिले के मानपुर थाने की पुलिस ने सरिया व्यापार में तथाकथित कालाबाजारी को लेकर कार्यवाही की जहां एक स्थानीय सरिया व्यापारी द्वारा अपने संस्थान में तौलकर बेचे गए सरिया बंडलों का धर्मकांटा में दोबारा तौल करवाया। खरीददारों के समक्ष धर्मकांटा में कराए गए तौल में और व्यापारी के प्रतिष्ठान में कराए गए तौल में बड़ा अंतर सामने आया है। जो सरिया बिक्री में भारी कालाबाजारी और खरीददारों से धोखा_धड़ी की ओर इशारा कर रही है।
7 बंडल में करीब 73 किलो कम ? पुलिस ने धर्मकांटा में कराया दोबारा तौल 

        प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानपुर पुलिस ने एक स्थानीय व्यापारी के संस्थान से सरिया खरीदकर मालवाहकों से सरिया ले जा रहे कुछ वाहनों को रोककर नेशनल हाईवे किनारे स्थित स्थानीय धर्मकांटा में दोबारा तौल कराकर जांच पड़ताल की। तौल उपरांत मानपुर से ट्रेक्टर में खरीदा हुआ सरिया लादकर ग्राम जबकसा जा रहे ग्रामीण संदीप कुमार रावटे ने इस दरमियान मीडिया को बताया कि गुप्ता के पास से रॉड को ले कर लाए थे और जबकसा ले जा रहे थे। ले जाते समय थाने के सामने पुलिस वाले भैया लोग रोके और धर्मकांटा में चैक करवाने के लिए लाए हैं। जहां जब चैक किए तो बिल के हिसाब से रॉड कम दिखा रहा है। 8 एम एम के 7 बंडल रॉड में करीबन 73 किलो कम बता रहा है। पुलिस वाले इस रॉड का धर्मकांटा में तौल करवाए हैं। सरिया (रॉड) खरीदी के बिल के बारे में पूछने पर उक्त ग्रामीण ने बताया कि खरीदी का बिल है पर अभी बिल को पुलिस वाले रखे हुए हैं। 
      फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करना बता रही है। हालांकि इस पुलिसिया जांच पड़ताल में जो तथ्य सामने आए हैं उससे इस बात की आशंका गहरा रही है कि इस आदिवासी अंचल में नाप तौल में हेर फेर कर सरिया बिक्री में क्षेत्रवासियों को बड़ा चुना लगाया जा रहा है। दूसरी ओर अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जिस व्यापारी से खरीदे गए सरिया की मात्रा में गड़बड़ी पाई गई है उस व्यापारी पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। क्या अंचलवासियों को सरिया के नाम पर नाप तौल में हेरफेर के जरिए सरिया की काला बाजारी उक्त दुकानदार द्वारा की जा रही है ? क्या इस पर कार्यवाही कर सरिया की कालाबाजारी पर लगाम कसी जाएगी या मामला सेटलमेंट के बस्ते में चला जाएगा ये भी बड़ा सवाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ