Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मधुमक्खियों का हमला: औंधी थाना रोड पर अफरा-तफरी, सरपंच मोहित गावरे ने दिखाई मानवता

NBPNEWS/औंधी ,13 अक्टूबर 2025 जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के औंधी बस स्टॉप से थाना रोड मार्ग पर आज अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग घायल हुए, वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मधुमक्खियों के छत्ते के पास से गुजरने पर झुंड ने अचानक हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव का प्रयास किया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
इसी बीच जामडी ग्राम पंचायत के सरपंच मोहित गावरे ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को तत्परता से औंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। जहां चार घायलों का इलाज हुआ जिसमें से एक एडमिट हुआ। बरहाल सब खतरे से बाहर है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि जब तक मधुमक्खियों का छत्ता हटाया नहीं जाता, औंधी बस स्टॉप से थाना रोड मार्ग से आने-जाने से परहेज करें, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाने और मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने की कार्रवाई जल्द करनी चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ