NBPNEWS/मोहला ,13 अक्टूबर 2025 । जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 11 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे जनपद पंचायत मोहला के सभा कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी) तथा सभी प्राचार्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे। प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थिति मान्य नहीं होगी।
बैठक में निम्न प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी —
9वीं से 12वीं तक की तिमाही परीक्षा परिणामों की समीक्षा
जाति प्रमाण पत्र एवं आपार आईडी की जानकारी
यू-डाइस अपडेशन की स्थिति
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान की प्रगति
स्वच्छ हरित विद्यालय पहल की रिपोर्ट
भवन निर्माण व जर्जर भवनों के डिस्मेंटल की स्थिति
युक्तियुक्तकरण विद्यालय, लंबित पेंशन, स्काउट-रेडक्रॉस और क्रीड़ा अंशदान से जुड़ी जानकारी
निजी विद्यालयों के संकुल प्राचार्य की रिपोर्ट
स्वयंसेवी पंजीयन (उल्लास), ई-केवाईसी अपडेट, और समग्र शिक्षा कार्यों की प्रगति
पीएम श्री योजना, सरस्वती साइकिल, गणवेश और पाठ्यपुस्तक वितरण की स्थिति
बैठक में परीक्षा उपरांत छात्रों के कमजोर, मध्यम और उच्च स्तर के चिन्हांकन, सेवा सत्यापन एवं सेवा पुस्तिका सत्यापन पर भी विशेष चर्चा होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी अधिकारियों से समय पर उपस्थिति और समस्त बिंदुओं से संबंधित जानकारी के साथ पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
हाल ही में प्रभार ग्रहण किये जिला शिक्षा अधिकारी क्या जिले में चल रहे प्राइवेट स्कूल में आर टी ई के तहत मनमानी और बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की जानकारी मीटिंग में लिए होंगे ? क्या ऐसे प्राइवेट स्कूलों में ठोस कार्यवाही कर पाएंगे या फिर शिक्षा अधिकारी के बदलने के बावजूद जिले में धड्डले से प्राइवेट स्कूल मनमानी तरीके से चलते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ