Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दीपावली पर ग्राम बड़े कलकसा में होगा लोक कला नाचा का भव्य आयोजन

फाइल फोटो 

NBPNEWS/ कौड़ीकसा - मोहला, 21 अक्टूबर 2025। दीपावली के पावन पर्व पर ग्राम बड़े कलकसा एक सांस्कृतिक उल्लास का केंद्र बनने जा रहा है। 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्राम बड़े कलकसा में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस आयोजन का संयोजन युवा मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासी बड़े कलकसा के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है।
इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहेगी प्रसिद्ध लोक कला संस्था "माँ के ममता लोक कला नाचा पार्टी, चिखली (बांधाबजार)" की प्रस्तुति, जिसका निर्देशन पप्पू राजा द्वारा किया जा रहा है। यह संस्था छत्तीसगढ़ी नृत्य, पारंपरिक लोक संगीत, हास्य से भरपूर गम्मत और अन्य लोक कलाओं की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लेगी।
कार्यक्रम स्थल को सजाने और ध्वनि-संगीत से गुंजायमान करने की जिम्मेदारी ग्राम बोदाल के प्रतिष्ठित मोनू डीजे सोनम लाइट डेकोरेशन को सौंपी गई है, जो इस आयोजन को और भी भव्य बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।
युवा मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासी बड़े कलकसा की ओर से सभी क्षेत्रवासियों, आसपास के गांवों एवं नाचा प्रेमियों को इस लोक सांस्कृतिक संध्या में सादर आमंत्रित किया गया है। ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है, और सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करने तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुँचने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ