Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गोवर्धन पूजा पर हिद्दड़ में होगा भव्य नाचा कार्यक्रम, उड़ीसा की मंडली देगी प्रस्तुति

NBPNEWS/ हिद्दड़ - मोहला , 22 अक्टूबर 2025
ग्राम हिद्दड़ – पेंदाकोडो में गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरपंच मनीष मुलेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात्रि 10 बजे से ग्रामवासियों के सहयोग से नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उड़ीसा की प्रसिद्ध नाचा मंडली "मोर गांव के भुइया - माउली भाटा" अपनी प्रस्तुति देगी।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा की रात को यह आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ की गई हैं। सरपंच मुलेटी ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और गांव सहित आसपास के क्षेत्रवासी इस सांस्कृतिक आयोजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
कार्यक्रम स्थल की सजावट व डीजे व्यवस्था का जिम्मा "सोरी टेंट हाउस, हिद्दड़" को सौंपा गया है, जो भव्य और आकर्षक सजावट के लिए जाना जाता है।
ग्राम पंचायत और आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लें और पारंपरिक लोककला को प्रोत्साहन दें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ