Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम का आयोजन

NBPNEWS/मोहला, 11 अक्टूबर 2025, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम के तहत बीते मंगलवार ग्राम कोरबा, तहसील मोहला में पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सावित्री बाई कोमरे, ग्राम सरपंच दिलेश्वरी कोमा, एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिपांशु चंद्रवंशी व बीमा प्रतिनिधि लोचन बंजारे की उपस्थिति में किसानों को बीमा पॉलिसी वितरित की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और फसल बीमा के महत्व पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक चैत राम, दीपक कुमार, बीमा प्रतिनिधि लोचन दास बंजारे, सहित ग्राम के अनेक किसान उपस्थित रहे। सभी किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान से किसानों में जागरूकता बढ़ेगी और उन्हें अपनी बीमा पॉलिसी से जुड़ी जानकारी समय पर प्राप्त होगी।
इस अवसर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती है और यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ