Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में छात्र परिषद का गठन एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत समारोह सम्पन्न

NBPNEWS/मोहला, 11 अक्टूबर 2025।
स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में बीते शुक्रवार को हिंदी एवं भूगोल विभाग के छात्र परिषद का गठन किया गया। साथ ही नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ।
प्राध्यापकगणों का स्वागत तिलक एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अतिथि व्याख्याता, स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
छात्र परिषद गठन के अंतर्गत भूगोल विभाग से
अध्यक्ष: तोमेश्वर निषाद
उपाध्यक्ष: चंदन
सचिव: सुमन टेकाम
सह सचिव: सविता निषाद
सलाहकार: पालेश कुमार नियुक्त किए गए।

वहीं हिंदी विभाग से —
अध्यक्ष: लतेश्वरी निषाद
उपाध्यक्ष: तिलेश्वरी निषाद
सचिव: कुंवर सिंह निषाद
सह सचिव: सनेश पुरामें
सलाहकार: रूपा कंवर
उपसलाहकार: भूमिका डांडिया चुनी गईं।

कार्यक्रम में श्री भानु प्रताप वर्मा एवं डॉ. अमित गुप्ता ने क्रमशः भूगोल और हिंदी विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विभागीय प्राध्यापकों ने नवगठित पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें शपथ ग्रहण कराई।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन सुखदास साहू और प्रमोद जुरेशिया द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. रीना कोमरे ने किया।
द्वितीय सत्र में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए रंगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में नए विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छात्र परिषद गठन से विद्यार्थियों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और महाविद्यालय के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा विकसित होती है। कार्यक्रम उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ