गोवर्धन पूजा की रात जहां पूरा क्षेत्र उत्सव के माहौल में डूबा हुआ था, वहीं नेशनल हाइवे 930 पर एक दर्दनाक हादसे ने सबको गमगीन कर दिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार 22 अक्टूबर की रात लगभग आठ बजे मानपुर से दल्लीराजहरा मार्ग पर तुमडीकसा के पास एक 108 एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा टकराई।
एम्बुलेंस मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक घायल मरीज को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। मरीज बैल की सींग लगने से घायल हुआ था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।
हादसे में एम्बुलेंस में सवार महिला ईएनटी कर्मचारी घनश्याम साहू को गंभीर चोटें आईं, जबकि ड्राइवर और मरीज बाल-बाल बच गए। तुरंत ही दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। रास्ता खराब होने की वजह से मरीजों को मानपुर से राजनांदगांव - दल्ली राजहरा के रास्ते से होते हुए लेकर जाया जाता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, खराब पड़ी ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी, चुकी तेज ढलान है व ढलान के बाद पुलिया थोड़ा उठा हुआ है जिससे तेज रफ्तार में गाड़िया उछाल मारती है , हो सकता है एम्बुलेंस तेज रफ्तार से उछाल मारी होगी जिससे वाहन अनियंत्रित हुई होगी और यह दुर्घटना घटी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबको बहार निकाला गया । जिसके बाद घायल हुए ENT और मरीज को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
इस दर्दनाक सड़क हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। एक ओर जहां लोग गोवर्धन पूजा मनाने जुटे थे, वहीं दूसरी ओर इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
#ChhattisgarhNews #NBPNews #TumdikasaAccident #ManpurNews #RoadAccident #108AmbulanceCrash #ChhattisgarhBreaking #RajnandgaonNews #DalliRajharaRoad #GovardhanPujaAccident #AmbulanceAccident #ChhattisgarhUpdate #LocalNews #BreakingNews
0 टिप्पणियाँ