Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानमंत्री आवास योजना के रजत महोत्सव पर जिलेभर में कलश यात्रा और दीपदान से सजा उत्सव

NBPNEWS/मोहला, 17 अक्टूबर 2025।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के रजत महोत्सव के अवसर पर जिलेभर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कलेक्टर तूलिका प्रजापति के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों में कलश यात्रा एवं दीपदान महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्ण आवास प्राप्त हितग्राहियों ने प्रतीक स्वरूप कलश निर्माणाधीन आवास हितग्राहियों को सौंपा, ताकि उन्हें शीघ्र आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया जा सके। “मोर आवास – मोर अधिकार” के संदेश के साथ निकाली गई रजत महोत्सव कलश यात्रा में बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह (SHG) की महिलाएँ एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। गांव-गांव में यात्रा के दौरान दीप प्रज्वलित किए गए और योजना के तहत बने आवासों को आकर्षक रंगोली से सजाया गया।

ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम आवास प्रगति सभा के दौरान पूर्ण आवास हितग्राहियों का सम्मान किया गया। उन्हें गुलाल, श्रीफल एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र, SHG समूह सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन को जन-जन से जोड़ना तथा ग्रामीणों में अपने घर के प्रति स्वामित्व एवं गर्व की भावना को सशक्त बनाना रहा। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि आवास केवल एक भवन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

#प्रधानमंत्री_आवास_योजना #रजत_महोत्सव #कलशयात्रा #दीपदान_महोत्सव #मोर_आवास_मोर_अधिकार #मोहला_मानपुर_अंबागढ़_चौकी #ग्रामीण_विकास #डीपीआर_मोहला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ