NBPNEWS/मानपुर, 12 अक्टूबर 2025। थाना मानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 16.420 बल्क लीटर शराब बरामद की है, जिसकी कुल कीमत ₹3,880 बताई गई है। साथ ही, अपराध में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल (CT 100, कीमत ₹70,000) भी जब्त की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर मेन रोड टांगापानी की ओर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तिराहा क्षेत्र में घेराबंदी कर हरनारायण सिंह (38 वर्ष) और मुकेश साहू (25 वर्ष), दोनों निवासी खड़गांव को गिरफ्तार किया।
जप्त सामग्री में 20 नग बियर (Haywards 5000), 9 पौवा गोवा व्हिस्की, 5 पौवा देशी शोले, और 5 पौवा देशी शेरा शराब शामिल है।
0 टिप्पणियाँ