Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधान आरक्षक रमेश नेताम के परिजनों को SBI ने सौंपा 1 करोड़ रुपये का बीमा चेक

NBPNEWS/मोहला, 17 जून 2025।
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एक भावुक लेकिन प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला, जब सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम के परिजनों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया।
स्व. रमेश नेताम का 28 जनवरी 2025 को मानपुर रोड स्थित फड़की के पास एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था। वे भारतीय स्टेट बैंक में पुलिस सैलरी पैकेज के तहत पंजीकृत थे। इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर खाताधारक के आश्रित परिजनों को बीमा राशि प्रदान की जाती है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला के मीटिंग हॉल में पुलिस अधीक्षक श्री वाय. पी. सिंह और SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक रुपक कुमार मंडल द्वारा मृतक की पत्नी द्रोपती नेताम और पुत्री ओमेश्वरी नेताम को 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि "पुलिस सैलरी पैकेज के माध्यम से एक करोड़ की राशि दी गई है।"

क्षेत्रीय प्रबंधक रुपक कुमार मंडल ने कहा कि "नेताम परिवार को एक करोड़ की सहायता पुलिस सैलेरी पैकेज स्कीम के तहत दी गई है। पुलिस सैलरी पैकेज स्कीम से जुड़े सभी खातों में यह बीमा राशि एक करोड़ की शामिल होती है ।"

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीताम्बर पटेल, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, मुख्य लिपिक प्रशांत राहुल, मुख्य प्रबंधक स्वप्निल देवांगन, शाखा प्रबंधक यतीन्द्र राव दामले, सहायक प्रबंधक साकेत कुमार झा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह घटना न केवल सेवा के दौरान दिवंगत कर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि आम नागरिकों के लिए वित्तीय साक्षरता और बीमा योजनाओं की उपयोगिता को भी रेखांकित करती है। पुलिस सैलरी पैकेज जैसी योजनाएं सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करती हैं, जिनसे आम नागरिकों को भी सीख लेनी चाहिए कि कैसे बीमा योजनाएं आपात स्थितियों में परिवार के लिए एक मजबूत सहारा बन सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ