NBPNEWS/मोहला, 16 जून 2025
D.N.T. पब्लिक स्कूल, मोहला में 12 से 15 जून तक चार दिवसीय "शिक्षक क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री धर्मनाथ तिवारी स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल रही, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप आधुनिक शिक्षण कौशल से सुसज्जित करना था।
प्रशिक्षण का संचालन गुरुकुल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, भिलाई के राज्य स्तरीय अनुभवी प्रशिक्षकों श्री के. सुरेश एवं श्रीमती नंदिता प्रकाश द्वारा किया गया। उन्होंने व्यावहारिक एवं संवादात्मक शैली में शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षण सामग्री (TLM) का प्रभावी उपयोग, संप्रेषण कौशल, कक्षा प्रबंधन और अधिगम परिणामों जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी 30 शिक्षकगणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने ज्ञान और शिक्षण दृष्टिकोण को वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप सशक्त किया। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए एक नवचेतना का स्रोत बना और विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी कि भविष्य में भी गुरुकुल भिलाई के सहयोग से नियमित अंतराल पर इसी प्रकार के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि शिक्षक सतत विकास की प्रक्रिया से जुड़कर विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम शिक्षा दे सकें।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रहा है, जिसे “शिक्षण गुणवत्ता वर्ष” के रूप में समर्पित किया गया है। इस क्रम में यह प्रशिक्षण आयोजन विद्यालय की दूरदर्शी पहल का एक हिस्सा रहा, जिसका लाभ निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं तक पहुंचेगा।
विद्यालय प्रबंधन, आयोजन समिति एवं समस्त शिक्षकों को इस सफल आयोजन हेतु बधाई दी गई है। कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार प्रशिक्षित शिक्षक ही होते हैं।
0 टिप्पणियाँ