Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मोहला में कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर एवं एसपी की उच्च स्तरीय बैठक, नशामुक्ति से लेकर अवैध रेत व मुरूम उत्खनन पर सख्ती के निर्देश

NBPNEWS/मोहला, 17 जून 2025।
जिले में शांति, सुरक्षा और सुचारु जनजीवन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर तुलिका प्रजापति और पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अधिकारीगण सतर्क रहकर दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों के आसपास नशीली दवाओं की बिक्री पर सख्ती बरतने और सप्ताह में एक दिन नशामुक्ति अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
नशा उन्मूलन अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने, नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाने और विद्यालयों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास पर भी विशेष ध्यान देने, उन्हें शासकीय योजनाओं से जोड़ने और उनके बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कानून व्यवस्था को भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रेत व मुरूम उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर विशेष निगरानी रखने को कहा। साथ ही अवैध शराब विक्रय एवं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने की बात कही।
बैठक में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए सड़कों के रखरखाव, जलजनित बीमारियों की रोकथाम, जरूरी दवाइयों के भंडारण और खाद-बीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सड़कों पर मवेशियों के आवागमन को रोकने की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित पुलिस, राजस्व, खनिज, स्वास्थ्य और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ