Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मोहला-मानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र से अवैध शराब ला रहे तीन तस्कर गिरफ्तार



NBPNEWS/मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, 15 जून 2025:
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पाटनखास चौकी पुलिस ने महाराष्ट्र से देशी शराब का अवैध परिवहन कर रहे तीन तस्करों को धर दबोचा और उनके कब्जे से कुल 292 पौवा देशी शराब (लगभग 52.46 लीटर), तीन मोटरसाइकिल समेत कुल 1,50,440 रुपये की सामग्री जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल (रापुसे), एसडीओपी ताजेश्वर दीवान एवं डीएसपी मुख्यालय नेहा पवार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पाटनखास चौकी प्रभारी गणेश यादव और उनकी टीम ने यह अभियान चलाकर तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:

1. मिलिंद टेम्भुकर (55 वर्ष), निवासी पिडकेपार, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र – 100 पौवा देशी शराब (18 लीटर) व ग्लेमर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।
2. सुरेश सोरी (32 वर्ष), निवासी साल्हे, जिला-गढ़चिरौली, महाराष्ट्र – 96 पौवा शराब (17.28 लीटर) व होंडा सीडी डीलक्स बाइक सहित गिरफ्तार।
3. संजय टेम्भुरर्णे (31 वर्ष), निवासी कोसमी-2, जिला-गढ़चिरौली – 96 पौवा शराब (17.28 लीटर) व पैशन प्रो मोटरसाइकिल जब्त।
तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ प्रभावी संदेश देती है और टीम के समर्पित कार्य की सराहना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ