Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मालडोरी में आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम



NBPNEWS/अं चौकी, 9 जून 2025
मोहला मानपुर अं चौकी जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालडोरी में सोमवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना में आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय सारिका कुंजाम पिता रामकुमार कुंजाम एवं 14 वर्षीय संदीप नेताम पिता रुस्तम नेताम के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार की दोपहर लगभग 4 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज़ गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। उसी दौरान गांव के पास आम के पेड़ के नीचे कुछ बच्चे खेल रहे थे। बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े होने की कोशिश में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में सारिका और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप का छोटा भाई इस दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गया।
बताया गया कि घटना के समय पेड़ के नीचे चार से पांच बच्चे मौजूद थे। दोनों मृतक आदिवासी परिवार से हैं, जिनके माता-पिता किसानी और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। एक ही गांव में दो बच्चों की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। मृतकों के परिजनों को राहत राशि दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बारिश के समय पेड़ों के नीचे ठहरने से बचे और अन्य लोगो को भी जागरूक करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ