आज सुबह बस्तर के कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास हुए आईईडी विस्फोट में बहादुर अफसर आकाश राव गिरपून्जे के शहीद होने की खबर ने पूरे छत्तीसगढ़ को स्तब्ध कर दिया है। इस हृदयविदारक घटना ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को भी शोक की गहरी लहर में डुबो दिया है, जहां उनकी वीरता की अमिट छाप आज भी लोगों के दिलों में बसी है।
42 वर्षीय डीएसपी आकाश राव गिरपून्जे रायपुर जिले के निवासी थे और 2013 बैच के सीधी भर्ती अधिकारी थे। वे वर्तमान में सुकमा जिले के कोन्टा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे। आज सुबह वे कोन्टा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर, निरीक्षक सोनल ग्वाला और अन्य पुलिस बल के साथ नक्सलियों द्वारा किए गए वाहन जलाने की घटना की जांच के लिए निकले थे। पैदल सर्च ऑपरेशन के दौरान डोंड्रा के पास पहले से घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें श्री आकाश राव शहीद हो गए, जबकि टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए।
### **मानपुर में निभाई थी निर्णायक भूमिका**
शहीद आकाश राव ने पूर्व में मोहला-मानपुर क्षेत्र में एसडीओपी के रूप में तीन वर्षों तक सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने पानाबरस, औंधी, पल्लेमाडी और मोहला क्षेत्र में सक्रिय चार एलओएस (लोकल ऑपरेटिंग स्क्वॉड) नक्सली संगठनों का खात्मा किया। 2016 से 2018 के बीच उनके नेतृत्व में दर्जनों हार्डकोर नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ, भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए और क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को करारा झटका लगा। उनके इस अभियान के बाद मोहला-मानपुर अंचल को नक्सल मुक्त घोषित करने की दिशा में बड़ा कदम माना गया।
### **छत्तीसगढ़ पुलिस के सच्चे योद्धा**
श्री आकाश राव को छत्तीसगढ़ पुलिस का एक साहसी, रणनीतिक और समर्पित अधिकारी माना जाता था। सुकमा, मानपुर और मोहला जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों में उनकी तैनाती ने यह सिद्ध किया कि वे जोखिम से खेलने वाले और नेतृत्व में निपुण अफसर थे। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
### **पूर्व साथी अफसर भी घायल**
घायल हुए टीआई सोनल ग्वाला पूर्व में मोहला विकासखंड के पानाबरस और खड़गांव थानों में प्रभारी रह चुके हैं। वे भी नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। वर्तमान में उनका इलाज गंभीर अवस्था में जारी है।
शहीद आकाश राव गिरपून्जे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार एवं राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के लिए रायपुर लाया गया है। प्रदेश सरकार ने इस अप्रत्याशित क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।
0 टिप्पणियाँ