Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जल संरक्षण और आवास निर्माण को लेकर जनपद अंबागढ़ चौकी में नई पहल, ग्राम स्तर पर गठित होगी "आवास सेना"

NBPNEWS/ मोहला मानपुर अं चौकी, 14 जून 2025।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चंद्राकर के निर्देशन में जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में जल संवर्धन और ग्रामीण आवास निर्माण को लेकर एक अभिनव कार्ययोजना तैयार की गई है। इस समन्वित योजना के माध्यम से जल संकट से निपटने और आवास निर्माण की प्रक्रिया को तेज एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

जल संचयन से जुड़े इस योजना के तहत विकासखंड स्तर पर कंटूर ट्रेंच, तालाब गहरीकरण व निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, गली प्लग, सैंड फिल्टर, रिचार्ज पिट और मिनी परकोलेशन टैंक जैसी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इन उपायों का मुख्य उद्देश्य भूजल स्तर में सुधार लाना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है।
इसी क्रम में ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर 8 सदस्यीय "आवास सेना" गठित की जाएगी। यह सेना हितग्राहियों को मिस्त्री एवं निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने, सोखता निर्माण, स्व-सहायता समूह (SHG) संसाधनों के उपयोग और आवंटित राशि के सही उपयोग हेतु मार्गदर्शन देगी। इससे आवास निर्माण की प्रक्रिया में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
बैठक में जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी की सीईओ प्रियंवदा रामटेके सहित जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह पहल ग्रामीण विकास, जल संरक्षण और आवास जैसे बुनियादी जरूरतों की पूर्ति हेतु एक समग्र और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ