जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम 2006, 2008 व 2012 के तहत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (CFR) के लिए ग्राम सभाओं द्वारा दावा प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद अब तक वन पट्टा प्रमाण पत्र का वितरण नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
इसी संदर्भ में “महाग्राम सभा समिति” के नेतृत्व में 16 जून 2025, सोमवार को दुर्गा चौक, मोहला में एक बड़ी जनसभा और रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसमें जिले भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, आदिवासी समुदाय के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता व जागरूक नागरिक शामिल होंगे।
सभा का मुख्य उद्देश्य यह है कि SDLC (अनुप्रदेशीय समिति) और DLC (जिला स्तरीय समिति) से अनुमोदन प्राप्त होने के बावजूद प्रशासन द्वारा वन अधिकार प्रमाण पत्रों का वितरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है, जिससे उनका जल, जंगल और जमीन पर अधिकार प्रभावित हो रहा है।
महाग्राम सभा समिति ने सभी जागरूक नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में शामिल होकर आदिवासी और परंपरागत वनवासियों के हक की आवाज बनें।
“मोहला चलो! मोहला चलो! मोहला चलो!” – इसी नारों के साथ अब यह आंदोलन वन अधिकार के प्रति प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ जनचेतना का रूप ले रहा है।
0 टिप्पणियाँ