Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पांचवीं अनुसूची क्षेत्र मानपुर में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 230 ग्रामीण हुए लाभान्वित

NBPNEWS/मानपुर, जिला मोहला-मानपुर | 14 जून 2025।
पांचवीं अनुसूची क्षेत्र मानपुर ब्लॉक मुख्यालय में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग द्वारा त्रैमासिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 230 ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।
ग्राम पंचायत मानपुर की सरपंच शकुंतला घावड़े एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा मंडावी ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे आमजन व चिकित्सकों का उत्साहवर्धन किया और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शासन की इस पहल की सराहना की।
शिविर का नेतृत्व मानपुर के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश सोनी द्वारा किया गया। उनके साथ डॉ. हर्षा चौरसिया, डॉ. श्वेता साहू तथा आयुष विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक पद्धति से उपचार व परामर्श प्रदान किया।
डॉ. सोनी ने जानकारी दी कि शिविर में **बीपी, शुगर और रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई, साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क औषधियां व परामर्श भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद और होम्योपैथी जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति ग्रामीणों की रुचि बढ़ रही है और यह शिविर इसी दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने संबोधन में आयुष चिकित्सा प्रणाली को सहज, सुलभ और प्रभावी बताते हुए ग्रामीणों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का भी समाज में विशेष महत्व है, जो कम खर्च में बेहतर इलाज का विकल्प प्रदान करती हैं।
ग्रामीणों ने भी शिविर के प्रति उत्साह दिखाते हुए आयुष विभाग के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की मांग की।
यह शिविर न केवल चिकित्सा सेवा का माध्यम बना, बल्कि यह क्षेत्रीय स्वास्थ्य जागरूकता को भी मजबूत करने का एक सफल प्रयास रहा। इस तरह की पहलें आदिवासी व दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ