Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विकास की राजनीति छोड़ विरोध की नौटंकी में जुटी भाजपा: कांग्रेस प्रवक्ता देवानंद कौशिक


NBPNEWS/मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, 22 जून 2025।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवानंद कौशिक ने भाजपा द्वारा विधायक इंद्रशाह मंडावी के खिलाफ किए गए पुतला दहन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इसे "विधवा विलाप" करार देते हुए भाजपा को विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी है।
गौरतलब है कि हाल ही में तहसील मुख्यालय खड़गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मंडावी पर किसानों को भड़काने और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला जलाया था। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कौशिक ने कहा, "यह विरोध प्रदर्शन खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी स्थिति है।"

उन्होंने बताया कि 11 जून को खड़गांव संघर्ष समिति के साथ विधायक इंद्रशाह मंडावी ने क्षेत्र की आवश्यकताओं को लेकर एक विशाल रैली निकाली थी, जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, नवीन महाविद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टर की नियुक्ति, मुरारगोटा धान खरीदी केंद्र में भवन निर्माण और सहकारी समिति खरदी में खाद की उपलब्धता जैसी प्रमुख मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कौशिक ने कहा, “जनता की इन मांगों को भाजपा पचा नहीं पा रही है। विधायक के साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग जब एकजुट होकर सरकार से सवाल कर रहे हैं, तो भाजपा झल्लाहट में आकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि खड़गांव तहसील, आत्मानंद स्कूल, मुरारगोटा धान खरीदी केंद्र, बोदरा-जक्के सड़क निर्माण, जक्के कन्या आश्रम जैसे विकास कार्य कब और किसके शासनकाल में हुए?

कौशिक ने स्पष्ट किया कि यह सब कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक मंडावी के प्रयासों से ही संभव हो पाए हैं। भाजपा के 19 महीने के शासन में जिले में एक भी नया कार्य नहीं हुआ, बल्कि जनता को सिर्फ झूठी सांत्वना देने का काम किया गया है।
उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, "अगर विकास की राजनीति करनी है तो सत्ता में रहते हुए जनता की इन मांगों को पूरा करके दिखाइए। विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन से जनता के सवालों से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।"
आगे उन्होंने कहा कि जब 15 वर्षों तक भाजपा की स्थिर सरकार थी, तब इस आदिवासी क्षेत्र को जिला क्यों नहीं बनाया गया? पीटेमेटा-आमकोड़ो जैसे सुदूर गांवों तक यदि कोई पहुंचा है तो वह कांग्रेस विधायक मंडावी हैं।

कौशिक ने कांग्रेस शासन के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हुरवे-हुरेली पुल निर्माण, मोरचूल-तूकाम सड़क, औंधी व वासड़ी तहसील निर्माण, दो नए विद्युत उपकेंद्र और नवीन धान खरीदी केंद्र जैसे दर्जनों कार्य कांग्रेस के बीते 5 वर्षों में संभव हुए हैं, जो भाजपा की 15 वर्षों की सरकार नहीं कर सकी।

उन्होंने अंत में कहा, “अगर भाजपा के पास इन सवालों के जवाब हैं तो वही खड़गांव चौक पर आकर जनता को दें, जहां उन्होंने विधायक का पुतला जलाया था। जनता अब सब जानती है और आने वाले समय में जवाब जरूर देगी।”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ