Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिले में स्कूल बसों की संयुक्त चेकिंग, चालकों को दिए गए यातायात नियमों के निर्देश


NBPNEWS/मोहला, 22 जून 2025।
जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में आज स्कूल बसों की सुरक्षा और संचालन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। 

चेकिंग टीम में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय राजनांदगांव के उड़नदस्ता प्रभारी आरटीआई प्रशांत शर्मा, यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन एवं उनकी टीम शामिल रही। उन्होंने जिले के कुल आठ स्कूल बसों की सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप जांच की।

जांच के दौरान अधिकांश बसों के दस्तावेज सही पाए गए, जबकि कुछ में छोटी-मोटी खामियां पाई गईं जिन्हें सुधारने के लिए 15 दिवस का समय देते हुए पुनः जांच के निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी चालकों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई।

चालकों को दिए गए दिशा-निर्देशों में शामिल प्रमुख बिंदु:

* स्कूल बस में GPS, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र और CCTV कैमरा अनिवार्य
* बस में आपातकालीन दरवाजा और प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध हो
* बस संचालन के दौरान सीट बेल्ट अनिवार्य और नशे की हालत में वाहन संचालन वर्जित
* बच्चों को सुरक्षित घर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी
* बस पीले रंग की हो और उस पर स्कूल का नाम स्पष्ट अंग्रेजी कैपिटल अक्षरों में लिखा हो
* वाहन का नंबर पीले रंग की प्लेट पर काले अक्षरों में हो
* टोल-फ्री नंबर बस के बाहरी हिस्से पर लिखा हो
* चालक निर्धारित वर्दी और जूते पहनकर ही ड्यूटी करें

अधिकारियों ने सभी चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन कर अपने साथ-साथ बच्चों और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

यह अभियान पुलिस अधीक्षक श्री वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल तथा डीएसपी श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ