जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर दृष्टि कोचिंग असेंबली ने अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। वर्ष 2025 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं में दृष्टि कोचिंग के चार विद्यार्थियों ने प्रयास आवासीय विद्यालय में चयनित होकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। लगातार तीसरे वर्ष इस कोचिंग सेंटर से प्रयास, सैनिक और नवोदय जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों का चयन हो रहा है। अब तक कुल 16 विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है।
इस वर्ष की परीक्षा में 10वीं कक्षा की छात्रा जिनी कोमरे ने 89.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं 12वीं में वर्षा ने 82 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता का नया कीर्तिमान रचा। इन उपलब्धियों से जहां छात्रों और उनके परिवारों में खुशी की लहर है, वहीं पूरे क्षेत्र में दृष्टि कोचिंग की गुणवत्ता और समर्पण की चर्चा हो रही है।
कोचिंग संस्थान के सलाहकार सागर राजपूत ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके पालकों को बधाई देते हुए कहा कि – “एक बेहतर परिणाम शिक्षक, छात्र और पालक – तीनों के सामूहिक प्रयास का ही प्रतिफल होता है। हम निरंतर मेहनत, मार्गदर्शन और अनुशासन के साथ छात्रों को शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
सागर राजपूत ने यह भी बताया कि गत वर्ष समृद्धि सिन्हा नामक छात्रा ने दृष्टि कोचिंग से तैयारी कर नवोदय और सैनिक स्कूल – दोनों ही संस्थानों में चयन प्राप्त किया था, जो संस्थान के लिए गर्व की बात है।
दृष्टि कोचिंग असेंबली ने भविष्य में भी विद्यार्थियों की तैयारी और मार्गदर्शन के लिए बेहतर सुविधा, प्रेरक वातावरण और अनुभवी शिक्षकों की सहायता से लगातार बेहतर परिणाम देने की बात कही है। संस्थान ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ