स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जिले ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में अब निशुल्क डायलिसिस सेवा की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। इस बहुप्रतीक्षित सेवा का विधिवत शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.आर. मंडावी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह सुविधा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम 'जीवनधारा' के तहत प्रारंभ की गई है। किडनी रोग से ग्रसित मरीजों के लिए यह सेवा अब वरदान बनकर सामने आई है। इस सेवा का लाभ अब जिले के मरीजों को उनके ही क्षेत्र में बिना किसी खर्च के मिल सकेगा।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति के नेतृत्व और सतत प्रयासों से यह सुविधा जिले में संभव हो पाई है। इससे पहले, मरीजों को डायलिसिस के लिए राजनांदगांव, दुर्ग या रायपुर जैसे शहरों की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे समय, धन और शारीरिक कष्ट तीनों ही झेलने पड़ते थे।
सफलता की कहानी: मरीजों ने साझा किया अनुभव
सेवा शुरू होने के पहले ही दिन, ग्राम मानपुर निवासी तुकाराम और लिखनलाल देवांगन का डायलिसिस सफलतापूर्वक किया गया। दोनों मरीजों ने बताया कि उन्हें सप्ताह में दो बार डायलिसिस के लिए क्रमशः राजनांदगांव और दुर्ग जाना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से काफी परेशानी होती थी। अब यह सुविधा अपने ही ब्लॉक में मिलने पर उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया।
सेवा की प्रमुख बातें:
* यह सेवा निशुल्क प्रदान की जा रही है।
* मरीज को केवल आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
* डायलिसिस सेवा सप्ताह में सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
* इसमें दवाइयां, मशीन, और अन्य खर्च पूरी तरह शासन द्वारा वहन किए जाएंगे।
**उद्घाटन समारोह में रहे विशेष अधिकारी
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरीश खोब्रागढ़े, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र ठाकुर, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती निशा नायक, डायलिसिस टेक्नीशियन सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
इस नई पहल से यह स्पष्ट हो गया है कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में सतत प्रयासरत है। डायलिसिस सेवा की शुरुआत से न केवल किडनी मरीजों को राहत मिली है, बल्कि यह जिले के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ