ग्राम पंचायत शेरपार और में आज "विकसित कृषि संकल्प अभियान" के तहत कृषि व पशुपालन से जुड़ी उन्नत जानकारियाँ किसानों को प्रदान की गईं। यह अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक पूरे जिले में चलाया गया, जिसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना और खरीफ सीजन 2025 की वैज्ञानिक तैयारी सुनिश्चित करना था।
इस विशेष कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. द्विवेदी प्रसाद द्वारा किसानों को बीज उपचार, उचित उर्वरक प्रबंधन, कीट और व्याधियों की पहचान एवं समाधान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बीज उपचार हेतु 17% नमक घोल विधि का जीवंत प्रदर्शन कर किसानों को तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित किया।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने आगामी वर्षा ऋतु से पहले पशुओं के अनिवार्य टीकाकरण की जानकारी दी, जिससे पशु स्वास्थ्य की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम में शेरपार के सरपंच रामलाल कोरेटी, जनपद सदस्य कनकलाल चंद्रवंशी, ग्राम पटेल कृष्णमुरारी पोयाम, प्रगतिशील किसान निर्भय सिंह सिंध, किसान संगवारी व बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे। साथ ही, कृषि विभाग से वरीय कृषि विकास अधिकारी डी.एन. मंडावी, पोटखराज सिंध (आत्मा शाखा), के.के. जयसवाल, बीमा प्रतिनिधि लोचन दास बंजारे व पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में भी समुचित मार्गदर्शन दिया गया, जिससे वे आने वाले खरीफ मौसम में अधिक उपज व आय प्राप्त कर सकें। उपस्थित किसान भाइयों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ