खड़गांव क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज अपने बुनियादी अधिकारों और जनसुविधाओं की मांग को लेकर बुधवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। करीब 5000 से अधिक ग्रामीण, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और किसान शामिल थे, ने क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ एकजुट होकर भारी जनरैली निकाली और तहसील कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने महामहिम राज्यपाल के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और तहसीलदार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
### मुख्य मांगें और समस्याएं:
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिन छह बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई की मांग की, वे हैं –
1. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा की स्थापना खड़गांव में की जाए, ताकि किसानों को मानपुर नहीं जाना पड़े।
2. नवीन महाविद्यालय की स्थापना खड़गांव में इसी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से की जाए, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े।
3. खरदी सहकारी समिति में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसान समय पर खेती का कार्य कर सकें।
4. मुरारगोटा स्थित धान खरीदी केंद्र में स्थायी भवन का निर्माण कराया जाए, ताकि खरीदी कार्य व्यवस्थित ढंग से हो सके।
5. स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया, ग्रामीणों ने कहा कि इससे अत्यधिक बिजली बिल की समस्या उत्पन्न हो रही है।
6. खड़गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में MBBS डॉक्टर की तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।
### ग्रामीणों की पीड़ा:
ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि खड़गांव तहसील के अंतर्गत आने वाली 14 ग्राम पंचायतों के निवासियों को वर्तमान में बैंकिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए 30 किलोमीटर दूर मानपुर जाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों को आर्थिक, मानसिक और समय का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। सहकारी बैंक मानपुर में अत्यधिक भीड़ के कारण किसानों को कई-कई दिन तक पैसा नहीं मिल पाता, जिससे खेती की तैयारी प्रभावित हो रही है।
खरदी सहकारी समिति में खाद की किल्लत की वजह से 4000 से अधिक पंजीकृत किसान संकट में हैं। वहीं, मुरारगोटा में बिना भवन के संचालित हो रहे धान खरीदी केंद्र में किसानों को खुले आसमान के नीचे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति ने ग्रामीणों को गंभीर रोग होने पर भी इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने से लोगों को अनाप-शनाप बिल मिल रहे हैं, जिससे आर्थिक संकट और गहराता जा रहा है।
नेतृत्व और ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख:
इस विशाल जनरैली का नेतृत्व विधायक इंद्रशाह मंडावी मोहला मानपुर, सुरजीत ठाकुर कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष, रेखा कोठारी, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-10, खड़गांव एवं परलीसोंनी – सभापति, कृषि स्थायी समिति, जनपद पंचायत मानपुर द्वारा किया गया। ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया, जिसकी प्रतिलिपि राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को भी भेजी गई।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया की आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसीलदार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि सुधार नहीं होने पर अगली बार जनता हजारों की संख्या में कार्यालय में घुसेगी साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए।
### चेतावनी और आगे की रणनीति:
ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि इन जनहित के मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों की यह एकजुटता न सिर्फ क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करती है, बल्कि स्थानीय प्रशासन और शासन को चेतावनी भी है कि अब अनदेखी नहीं चलेगी।
यह प्रदर्शन न केवल खड़गांव क्षेत्र की आवाज है, बल्कि यह आदिवासी अंचल की वर्षों से उपेक्षित मांगों का प्रतीक बन चुका है, जो अब सशक्त रूप से शासन-प्रशासन तक पहुंच चुका है।
0 टिप्पणियाँ