Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीबी मुक्त भारत अभियान में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का शानदार प्रदर्शन, प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

NBPNEWS/मोहला मानपुर अं चौकी, 1 मई 2025। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह सम्मान जिले में टीबी उन्मूलन के लिए किए गए सतत प्रयासों और जनभागीदारी के सफल मॉडल को दर्शाता है।  
दिनांक 30 अप्रैल को रायपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, मेडिकल कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जिले को यह सम्मान प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया और मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी मंच पर उपस्थित रहे।  
स्वास्थ्य मंत्री ने जिले की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के समन्वयात्मक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिले ने 100 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया है, वह एक मिसाल है।  
जिले में इस अभियान को कलेक्टर तुलिका प्रजापति के कुशल निर्देशन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर. मंडावी के मार्गदर्शन और जिला नोडल अधिकारी डॉ. कोवाची के नेतृत्व में प्रभावशाली रूप से संचालित किया जा रहा है।  
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि टीबी उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी, स्क्रीनिंग, दवा वितरण, पोषण सहायता व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिले का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक समस्त ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करना है, जिसके लिए संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।  
प्रदेश स्तर पर मिली इस उपलब्धि से जिले के स्वास्थ्य विभाग में उत्साह का माहौल है। यह सम्मान जिले की जनता के स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ