Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शंभूराम साहू को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, 36 वर्षों की सेवा का सम्मान

NBPNEWS/मोहला, 01मई 2025। तहसील कार्यालय मोहला में बीते मंगलवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला जब सहायक ग्रेड-02 पद से सेवानिवृत्त हुए शंभूराम साहू को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी की आंखें नम थीं, जिन्होंने श्री साहू के 36 वर्षों के समर्पित सेवाकाल की सराहना की।  

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) डॉ. हमेंद्र भूआर्य ने शंभूराम साहू को गुलदस्ता, श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने साहू के अनुशासन, ईमानदारी और कार्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसे कर्मचारी किसी भी कार्यालय की रीढ़ होते हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन किया।”  

शंभूराम साहू ने 11 अगस्त 1989 को उत्तर बस्तर कांकेर के केशकाल तहसील कार्यालय में भृत्य के पद से शासकीय सेवा की शुरुआत की थी। वर्षों की लगन और मेहनत से उन्होंने सहायक ग्रेड-02 तक का सफर तय किया और 36 वर्षों की निष्कलंक सेवा के बाद आज अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।  

समारोह में तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार सुषमा मंडावी, राजस्व निरीक्षक रोहित रात्रे, पटवारी चतुर सिंह नंदेश्वर, रूपदास साहू सहित समस्त तहसील स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने उनके स्वस्थ, सुखद और सक्रिय जीवन की कामना की।  

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि तहसीलदार दिनेश कुमार ने स्वयं उन्हें अपने वाहन से उनके निवास तक छोड़कर सम्मान और आत्मीयता का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।  

इस अवसर पर पटवारी गायत्री नेताम, पूनम भंडारी, नवीन वैष्णव, लोकेश यादव, पुष्पा मेश्राम, अरुणा, मनोज मंडावी सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे। सभी ने उन्हें "स्वस्थ रहें, मस्त रहें और व्यस्त रहें" की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।  

यह विदाई केवल एक कर्मचारी की सेवानिवृत्ति नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायी यात्रा का सम्मान थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ