Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

IISER पुणे में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में मोहला-मानपुर-चौकी जिले से 3 व्याख्याताओं का चयन

NBPNEWS/मोहला मानपुर अं चौकी, 23 अप्रैल 2025।  पीएम श्री योजना के अंतर्गत शिक्षकों के कौशल विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के तीन व्याख्याताओं का चयन भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER), पुणे में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला हेतु किया गया है। यह कार्यशाला 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आयोजित इस कार्यशाला में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़, रायपुर के मार्गदर्शन में प्रदेश भर से चयनित 132 व्याख्याता भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विषयों में शिक्षकों की ज्ञान व दक्षता को आधुनिक प्रयोगों व वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से सुदृढ़ करना है।

दुर्ग संभाग से राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान और मोहला-मानपुर-चौकी जिलों से कुल 36 व्याख्याता चयनित हुए हैं। मोहला-मानपुर-चौकी जिले से चयनित नाम हैं–  
- रवि प्रकाश यादव, व्याख्याता जीवविज्ञान, पीएम श्री विद्यालय मानपुर  
- अनिल कुमार साहू, व्याख्याता भौतिक, पीएम श्री विद्यालय मोहला  
- सुशील कुमार चौरसिया, व्याख्याता भौतिक, पीएम श्री विद्यालय अंबागढ़ चौकी  

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान की अवधारणाओं, नवाचारों और शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष सत्र लिए जाएंगे। प्रतिभागी व्याख्याता इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।
इन व्याख्याताओं के चयन पर पीएम श्री विद्यालय मानपुर की प्राचार्य रेणुका देशमुख और विद्यालय स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे जिले के लिए गौरव की बात बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ