Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पश्चिम बंगाल की हिंसा के विरोध में मोहला में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन



NBPNEWS/मोहला मानपुर/12 अप्रैल 2025। 
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में भड़की सांप्रदायिक हिंसा ने राज्य को गहरे संकट में डाल दिया है। मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैल रही है। 11 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने वक्फ कानून के विरोध के नाम पर प्रदर्शन किया, जो जल्द ही उग्र और हिंसक रूप में बदल गया। इस दौरान हिंदू समाज को निशाना बनाते हुए 200 से अधिक घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, दर्जनों लोगों को घायल किया गया और तीन निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई।  
हिंसा से भयभीत होकर अब तक 500 से अधिक हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ा है। महिलाओं के साथ अमानवीयता और दुष्कर्म जैसे आरोपों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। आरोप यह भी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ितों से मिलने के बजाय उग्र इमामों से मिल रही हैं, जिनमें से एक ने हिंसा से पहले ही धमकी दी थी कि यदि समर्थन नहीं मिला, तो परिणाम भुगतना होगा।  

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर देशभर में आक्रोश है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी इस घटना के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। इसके पश्चात कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर श्रीमती तूलिका प्रजापति को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने, हिंसा की जांच एनआईए से कराने, रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर निष्कासन की मांग की।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपा जाए और बांग्लादेश सीमा पर तारबंदी का काम तत्काल प्रारंभ हो।  

देशभर से उठ रही इन मांगों के बीच अब सबकी नजर केंद्र सरकार पर है कि वह राष्ट्र की अखंडता, नागरिकों की सुरक्षा और संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए क्या त्वरित और निर्णायक कदम उठाती है।
मोहला में हुए विरोध प्रदर्शन में मुख्यता 
सुनील सोनी बजरंगदल विभाग संयोजक,लक्की यादव बजरंगदल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख,अभिमन्यु कुमार जिला धर्म प्रसार प्रमुख,प्रमोद राजपूत जीला सत्संग प्रमुख, भीष्मदेव मांडवी विहिप प्रखंड अध्यक्ष, रूपेश सिन्हा विहिप प्रखंड मंत्री,जितेंद्र पटेल,देवेंद्र सिन्हा,अजय पटेल,रघुनंदन,पुरेंद्र साहू,भूषण राजपूत,नूतन साहू,माहिर निषाद,लोकेश,यदु,कारण यादव,रोमन यादव,ओमप्रकाश कुंभकार,जितेंद्र निषाद,भुनेश श्रीवास इत्यादि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ